IPL 2020: Royal Challengers Bangalore fly to UAE, Virat Kohli missing in the photo | Oneindia Sports

2020-08-21 6

Virat Kohli-Led Royal Challengers Bangalore team fly for UAE.As the 13th edition of Indian Premier League is set to take place in across three venue.IPL will be a 53-day tournament which will feature 10-afternoon matches. RCB announced a 40-member contingent for the upcoming season of IPL comprising 21 players, five net bowlers, two throwdown specialists and two personnel.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम भी यूएई के लिए रवाना हो गई है। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के यूएई पहुंचने के बाद अब मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम भी यूएई के उड़ान भर चुकी हैं। आरसीबी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खिलाड़ियों की प्लेन में बैठे हुए एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में प्लेन में बैठे सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ मास्क पहने हुए नजर आ रहा है।

#IPL2020 #RCBflytoUAE #ViratKohli